हर्ल कारखाना सिंदरी में शीघ्र शुरू होगा सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड का उत्पादन।रजत कुमार मिश्रा ।

सिंदरी (घनबाद)26अगस्त ।
केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक सचिव रजत कुमार मिश्रा आज शनिवार 26 अगस्त 2023 को सिंदरी हर्ल यूरिया प्लांट का निरीक्षण किया. मीडिया से मुखातिब होते हुए उर्वरक सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि बहुत जल्द हर्ल सिंदरी खाद कारखाना में सल्फर कोटेड यूरिया गोल्ड का उत्पादन शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विगत 27 जुलाई को राजस्थान के सीकर से यूरिया गोल्ड को लान्च किया था. उसके इस्तेमाल से किसानों को एक बड़ा फायदा यह होगा कि कम उर्वरक में फसल का उत्पादन ज्यादा होगा. उन्होंने कहा कि एफसीआइएल सिंदरी की खाली पड़े भूमि का इस्तेमाल केन्द्र सरकार अन्य प्रोजेक्ट में करेगी. हर्ल के पूरी तरह व्यवस्थित होने के बाद दूसरी यूनिट की भी स्थापना की जाएगी. यहां बता दें कि फिलवक्त हर्ल सिंदरी ईकाई से नीम कोटेड यूरिया एवं अमोनिया उर्वरक का उत्पादन शुरू है.
दरअसल, केन्द्रीय उर्वरक सचिव रजत कुमार मिश्रा केन्द्रीय उर्वरक सचिव फर्टिलाइजर मंत्री डॉ मनसूख मांडवीय की जगह सिंदरी हर्ल प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे थे. फर्टिलाइजर मंत्री डॉ मांडवीय का सिंदरी दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया और उनके स्थान पर केन्द्रीय उर्वरक सचिव रजत कुमार मिश्रा शुक्रवार की देर शाम सिंदरी पहुंचे. उन्होंने हर्ल के बी 2 गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया और सुबह तय समय 9 बजे हर्ल खाद कारखाने का दौरा किया, जहां उन्होंने लगभग तीन घंटे तक समय बिताया और हर्ल खाद कारखाना से संबंधित जानकारी ली. केन्द्रीय उर्वरक सचिव रजत कुमार मिश्रा के दौरे को लेकर खबर संग्रह करने पहुंची मीडिया को हर्ल के वाइस प्रेसिडेंट दिप्तेन राय की हठधर्मिता का दंस झेलना पड़ा, कवरेज करनेवाले मीडिया कर्मियों को रोक दिया गया. जबकि, भारत सरकार के पीआइबी की ओर से विस्तृत मीडिया कवरेज का दिशानिर्देश जारी किया गया था. हर्ल द्वारा मीडिया के रोके जाने पर धनबाद डीसी कार्यालय के जनसंपर्क विभाग की ओर से जब हर्ल के वाइस प्रेसिडेंट को दूरभाष पर मीडिया कवरेज प्रदान करने को कहा गया तो पहले उन्होंने आनाकानी की फिर जिला उपायुक्त एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के आगमन पर मीडिया को खबर संग्रह करने का मौका दिया गया.
केन्द्रीय उर्वरक सचिव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी तरह की परेशानी से हर्ल कारखाना को बचाने के लिए राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों से भी राय विमर्श किया गया है. उन्होंने बताया कि हर्ल चेयरमैन देबाशीष नंदा, एमडी शिब प्रसाद मोहंती व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दिप्तेन राय से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई. उन्होंने कहा कि प्लांट सही दिशा में उत्पादन के साथ चल रहा है. कारखाना की पूरी टीम साथ मिलकर काम कर रही है. उर्वरक सचिव श्री मिश्रा एफसीआइएल सिंदरी यूनिट के स्टाफ से भी मिले. प्रभारी संपदा अधिकारी देवदास अधिकारी समेत एफसीआइएल सिंदरी यूनिट के कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर केन्द्रीय उर्वरक सचिव का स्वागत किया और एफसीआइएल सिंदरी यूनिट से संबंधित जानकारी दी.
वहीं एफसीआइएल सिंदरी में अतिक्रमण के सवाल पर मौके पर उपस्थित धनबाद उपायुक्त ने कहा कि मामले से केन्द्रीय उर्वरक सचिव को अवगत करा दिया गया है. केन्द्रीय कार्यालय के विभागीय विचार विमर्श के बाद आदेश का पालन जिला प्रशासन करेगा. मौके पर धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन के अलावा डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, एडीएम लॉ एंड आर्डर कमलाकांत गुप्ता, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, बलियापुर सीओ रामप्रवेश कुमार, एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार सहित हर्ल व जिला प्रशासन के अधिकारी थे.