संयुक्त आयुक्त उद्योग ने किया बरेली के भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र का दौरा
प्लांट न चलाने वाले उद्यमियों के प्लांटों को किया जायेगा कैंसिल -शुक्ला
बरेली।संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर कुमार शुक्ला ने औद्योगिक
क्षेत्र भोजीपुरा का अपनी टीम के साथ दौरा किया।समूची फैक्टरी एरिया का स्थलीय निरीक्षण किया।संयुक्त आयुक्त उद्योग अपराह्न तीन बजे भोजीपुरा पहुंचे।उन्होंने प्लाटों का निरीक्षण किया।खाली पड़े प्लाटों को लेकर अधीनस्थों से नाराजगी जाहिर की।निर्देश दिए प्लाटों के स्वामियों को नोटिस भेजें।प्लाटों न चलाने की क्या समस्या है।छह माह का समय देने के निर्देश दिए।समय सीमा के अंदर प्लाटों को न चलाने पर प्लाट कैंसिल करने के आदेश दिए हैं।आलिम फूड इंडस्ट्री मे पहुंचे।फैक्टरी मालिक ने आयकर की टीम जानकर गेट बंद कर लिया।जब सहायक प्रबंधक उद्योग ने काल की तब कहीं जाकर गेट खोला।फैक्टरी डिब्बे बनाने की और बन रहे थे बिस्किट रस,वह भी कर्मी जूते चप्पल पहनकर बना रहे थे।पैकिंग हाथ से की जा रही थी।इस पर संयुक्त आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।इसी प्लाट के बाहर सड़क किनारे कूड़ा- करकट के ढेर लगे थे।फैक्टरी मालिक से कूड़ा करकट के ढेर को हटवाए जाने के निर्देश दिए। यूपी कैमिकल फैक्टरी के मालिक को सुरक्षा के मानको पूरा करने के निर्देश दिए।
औद्योगिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि फैक्टरी एरिया मे पानी निकास की समस्या है।पी0एन0सी 0द्वारा बनाया गए नाले औचित्य हीन बताया।उद्यमियों ने कहा औद्योगिक क्षेत्र की बिजली औद्योगिक क्षेत्र की सीमा से बाहर लगे उद्योगों को भी दी जा रही है,नियमानुसार गलत है।टोल प्लाजा पर उद्यमियों के पास न बनाने कारों की अलग लेन न चलाने की शिकायत की।संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि शीघ्र उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा।मृत पड़े भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जायेगा।प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों को दी जाने वाली सुविधाओं को मुहैया कराया जायेगा।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उद्योग अर्चना पालीवाल, सहायक प्रबंधक कौशल श्रीवास्तव ऐसोसिएशन अध्यक्ष अजय शुक्ला
मनोज पंजाबी, सुशील अग्रवाल, आस मोहम्मद, आर0 एन 0दीक्षित, अमित गुलाटी,रिजवान, प्रखर अग्रवाल विनोद गुप्ता आशीष तायल समेत एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।
