बौद्ध महासभा का धम्म प्रशिक्षण आज
बरेली /रिठौरा राष्ट्रीय बौद्ध महासभा की ओर से एक दिवसीय धम्म प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ओशी बैंक्विट हॉल में 27अगस्त को9बजे से होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के मंडल संयोजक धीर सिंह बौद्ध ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय धम्म प्रशिक्षण शिविर को राजा राम आनंद पूर्व मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय बौद्ध महासभा संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के मंडल संयोजक धीर सिंह बौद्ध ने धम्म अनुयाइयों से शिविर में पहुंचने की अपील की है। प्रेस वार्ता में समता सैनिक दल के पूर्व जिला प्रवक्ता एडवोकेट जसवीर सिंह राणा, हरीश कुमार एडवोकेट ,सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।
