जनपद बरेली।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक यातायातश्री राम मोहन सिंह जनपद बरेली के निर्देशन में पुलिस द्वारा वाहनों पर जाति सूचक, सम्प्रदाय सूचक , पद सूचक , अन्य आपत्ति जनक शब्द या चित्र लगाने वाले वाहनों को चिन्हित कर आवश्यक बिधिवक कार्यवाही के साथ साथ जुर्माना एवं चालान किया जाएगा इसके साथ ही स्टीकर बेचने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी ।
