राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन 30 अगस्त को राजकीय आई०टी०आई० एटा में

एटा 26 अगस्त 2023 (सू0वि0)। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अरविंद कुमार ने बताया है कि राजकीय आई०टी०आई०एटा में राष्ट्रीय शिक्षुता मेंले का आयोजन दिनांक 30 अगस्त, 2023 को प्रातः 10.30 बजे से सांय 03.00 बजे तक किया जा रहा है जिसमें PICL India Ltd, Faridabad (Motor Manufacturing) कम्पनी प्रतिभाग करेंगी जिसमें मुख्य रूप से इलैक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, वायरमैन, मोटर मैकेनिक, मशीनिष्ट, मैकेनिक इलैक्ट्रोनिक्स व्यवसायों से आई०टी०आई० / डिप्लोमा उत्तीर्ण ( पुरुष ) अभ्यर्थी जिनकी आयु न्यूनतम 14-35 वर्ष है और वह अप्रैन्टिस प्रशिक्षण / रोजगार के इच्छुक हैं वह आयोजित मेले में अपना रिज्यूम व समस्त शैक्षिक / तकनीकी मूल प्रमाण पत्र एंव उसकी छाया प्रतियों का एक सैट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज 2 फोटो व बैंक पास बुक की फोटो कापी तथा रिज्युम के साथ इस मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। मेले में प्रतिभाग करने हेतु किसी भी प्रकार का कोई भत्ता देय न होगा। अधिक जानकारी के लिए संस्थान में सम्पर्क कर सकते हैं।