यूनियन बैंक ने किया स्ट्रीट वेंडर्स को छाता वितरण

जिले के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत दिनांक 24 अगस्त, 2023 (गुरुवार) को मऊ में स्ट्रीट वेंडर्स एवं फेरी वालों को छाता वितरण किया। यूनियन बैंक द्वारा फेरी वालों एवं सड़क किनारे के फुटकर विक्रेताओं को बारिश के दौरान होने वाली परेशनियों से बचाने के लिए यह पहल की गई। क्षेत्र प्रमुख मिथिलेश कुमार ने कहा कि ये पहल हमारे माननीय प्रधान मंत्री जी के महत्वकांक्षी स्वनिधि योजना के समर्थन में बैंक द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत किया गया है। स्ट्रीट वेंडर्स हमारे देश की आत्मनिर्भरता की नींव हैं। इनको हर पहलू में सहारा एवं प्रोत्साहन देना हर भारतीय वित्तीय संस्थान का मौलिक ज़िम्मेदारी है और यूनियन बैंक इसके लिए सदैव तत्पर है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र प्रमुख मिथिलेश कुमार, उप क्षेत्र प्रमुख कवीन्द्र नाथ झा, मुख्य प्रबन्धक प्रमोद कुमार, अजित सिंह एवं बैंक के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।