
कानून व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे नगला जयकिशन।
कासगंज,गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आम जनमानस की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए गंगा किनारे बसे थाना सिकन्दर पुर वैश्य के अन्तर्गत नगला जयकिशन में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित आमजन मानस के बीच पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित लोगों को आवश्यक निर्देश दिए।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।
राष्ट्रीय फ्लेग फुटबॉल प्रतियोगिता में कासगंज टीम ने रजत पदक जीता। अर्चना शर्मा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित हुईं।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जिमखाना मैदान पर आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में के ए स्नातकोत्तर महाविद्यालय कासगंज की छात्रा फुटबॉल खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया।
फ्लैग फुटबॉल का फायनल मैच उत्तर प्रदेश और राजस्थान टीम के बीच हुआ जिसमें राजस्थान की टीम १३१२ से विजयी रही और कासगंज की महिला टीम को रजत पदक पर संतोष करना पड़ा। इस मैच में महिला खिलाड़ी अर्चना शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया और इस प्रदर्शन ने एक इतिहास रच दिया। और अर्चना शर्मा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित हुईं। उत्तर प्रदेश पुरुष फुटबॉल का मुकाबला दिल्ली फुटबॉल टीम से हुआ जिसमें उ.प्र.की टीम को दिल्ली द्वारा ८० से पराजित कर राष्ट्रीय स्तर पर छटवां स्थान प्राप्त किया।
उ.प्र.फ्लेग फुटबॉल संघ के सचिव एवं के ए कालेज में शारीरिक शिक्षा के अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि इस राष्ट्रीय फ्लेग फुटबॉल प्रतियोगिता से भारत की फ्लैग फुटबॉल महिला टीम बनाई जा रही है जो कि अक्टूबर में मलेशिया में होने जा रही एशियाई फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी इस प्रतियोगिता में यदि पहले आठ स्थानों में आती है तो वह विश्व अमेरिकन फुटबाल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर जायगी।