कांग्रेसियों ने किया बम भाइयों का सेवा
20 सूत्री उपाध्यक्ष ने लिया मेला क्षेत्र का जायजा

देवघर से
सावन की सोमवारी पर देवघर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष-सह-कांग्रेस नेता मुन्नम संजय अपने साथियों के साथ संपूर्ण श्रावणी मेला क्षेत्र का भ्रमण कर भीड़ एवं सुविधाओं का जायज़ा लिया। भ्रमण में पाया कि आज की अप्रत्यासित भीड़ को नियंत्रण करने तथा कांवरिया श्रधालुओं को सुलभ जलार्पण के लिए जिला प्रशासन का बेहतर इन्तज़ाम है, जिसे देखकर सन्तुष्टि जाहिर की। आज नवपदस्थापित उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की अग्नि परीक्षा थी, जो बाबा वैद्यनाथ की कृपा से सफल रहा। कांवरिया पथ भ्रमण के दौरान खिजूरिया स्थित जेएमएम सेवा शिविर में पहूंचकर कांवरिया को फल एवं सर्बत वितरण किया। उसके पश्चात हदहदिया चौक पर काँवरियों को पानी पिलाया।
इस दौरान जिला बीस सूत्री सदस्य- सह-कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश,सोसल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, जेएमएम के सुरेश साह, मनोज दास आदि मौजूद थे।