सांसद महबूब अली कैसर ने लोकसभा में रेलवे के खाली पड़े जमीन पर रेलवे द्वारा उधोग लगाने की मांग
बिहार खगड़िया से

खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने इस लोकसभा सत्र में खगड़िया जिला में रेलवे के खाली पडे जमीनों पर रेलवे द्वारा कोच फैक्ट्री एवं अन्य रेल सामग्री बनाने वाले कारखाना खोलने की मांग की | सांसद ने सदन में कहा कि खगड़िया जिला एक अति पिछड़ा जिला हैं तथा भारत सरकार के निति आयोग के अति महत्वकांक्षी जिला के सूचि में भी हैं | खगड़िया जिला में रेलवे कि काफी जमीन उपलब्ध हैं जिसका कोई भी उपयोग नही किया जा रहा हैं | इसलिए मैं भारत सरकार से मांग करता हूँ कि उक्त खली पड़ी जमीन पर रेलवे द्वारा कोच बनाने की फैक्ट्री एवं अन्य रेलवे सामग्री बनाने का कारखाना खोला जाये जिससे खाली पड़े जमीन का उपयोग भी हो जायेगा और यहाँ के युवाओ को नौकरी का अवसर भी मिलेगा |