बिगनिंग ऑफ न्यू लाईफ तथा महिला डिफेन्स फोर्स सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस तीजोत्सव संपन्न।

सामाजिक संस्था बिगनिंग ऑफ न्यू लाईफ एवं महिला डिफेन्स फोर्स सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तथा महिलाओं के प्रमुख पर्व में एक
तीजोत्सव का आयोजन किया गया तथा महिलाओं को उनकी सेहत को लेकर भी उन्हें जागरूक किया गया और साथ ही उन्हें सेनेटरी पैड भी वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर संस्था बिगनिंग ऑफ न्यू लाईफ की
अध्यक्षा शालिनी शर्मा और चेयरपर्सन संदीप शर्मा तथा महिला डिफेन्स फोर्स सोसाइटी की अध्यक्षा प्रीति गुप्ता ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथियों नुसरत रिया, रजनी और प्रीति शर्मा के साथ मिलकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
उक्त मौके पर बिगनिंग ऑफ न्यू लाईफ की अध्यक्ष शालिनी शर्मा ने पत्रकारों से बताया कि आज हमारी संस्था बिगनिंग ऑफ न्यू लाईफ तथा महिला डिफेन्स फोर्स सोसाइटी के सांझा सहयोग से स्वतंत्रता दिवस एवं तीज महोत्सव एक साथ मनाया जा रहा है। सभी महिलाएं एक तरफ तीज उत्सव को मनाते हुए मेहंदी, गायन तथा नृत्य पर झूम रही है साथ ही तिरंगा लहरा कर स्वतंत्रता दिवस पर आज़ादी का उत्सव मना रही है। दोनों त्यौहार साथ मनाने का उद्देश्य है कि वर्तमान पीढ़ी हमारे तीज त्यौहारों में छिपी रंग बिरंगी संस्कृति परंपरा को पहचाने और साथ ही साथ उनमें देश प्रेम की भावना भी विकसित हो तथा महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और साथ ही उन्हें सेनेटरी पैड भी वितरण किया गया।
बच्चों को उपहार भी दिया गया।