श्यामा मोटर्स “पड़ाव चौराहा पर कस्टमर संगोष्ठी का आयोजन किया गया,

आज हमारे अधिकृत डी कुछ “श्यामा मोटर्स “पड़ाव चौराहा पर कस्टमर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, इसमें हमारे टीवीएस मोटर कम्पनी के एरिया मैनेजर “प्रशांत यादव” जी की उपस्थिती में गाड़ी बारे में बताया गया और आने वाली नई इलेक्ट्रीक आगे के बारे में बताया गया उसमें उपस्थित डायरेक्टर श्याम जी गुप्ता प्रबंधक :- दीपक यादव, प्रवेश: शिव साधु एवं उपप्रबंधक:- अनीत यादव, मौजूद रहे इस अवसर पर प्रशांत जी द्वारा फीता काट कर शुभ आरंभ किया गया और 85-6 080-2 गाड़ियों के बारे में बताया गया श्यामा मोटर्स पर टी वी एस गाड़ियों की समस्त रेंज अलब्ध हैं तथा आप वारावती मीरजापुर एवं आस बाग तरना में शो रूम उपलब्ध हैं टी वी एस 3 व्हील की समस्त गाड़ियों में (साइवेंट इंजन), (आई हच), (अर्थ) की सुविधा सां मजबूत चैसिस है तथा सभी गादिया बहेतरीन माइलेज एवं पिकप के लिए कस्टमर की पहली पसंद बन गया हैं।
नोट: हमारे यहाँ निजी एवं सरकारी बैंक से फाइनेंस की सुविधा है।
श्यामजी गुप्ता