
अनुभूति परिवर्तन केंद्र के कार्यकर्ताओं ने मनाया, किरन यादव का जन्मदिन
सिढ़पुरा (कासगंज), अनुभूति प्रगति परिवर्तन केंद्र सिढ़पुरा पर आज 18 अगस्त 2023 को शाम 5 बजे अनुभूति प्रगति परिवर्तन केंद्र की संस्थापक व समाजसेवी किरन यादव बहिन जी का 44 वां जन्मदिन समस्त कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम से केक काट कर मनाया ।
जन्मदिन की बधाई देते हुए वरिष्ठ सपा नेता लक्ष्मनसिंह यादव ने कहा कि समाजसेवी किरन यादव जी हमेशा इस क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में साथ रहती है और जनता भी उनको बेहद प्यार करती है । हम सभी लोग उनकी लम्बी उम्र की दुआ करते हैं ।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता लक्ष्मनसिंह यादव के अलावा अशोक कुमार यादव, अवधेश यादव, हमराज परवीन, सोनू सोलंकी, अनिल कुमार, ललित कुमार मिश्रा मीडिया प्रभारी, सविता शाक्य, जगवीर सिंह यादव प्रधान, संदीप कुमार, रामनिवास यादव, शिवकुमार सोलंकी, अंकित यादव, ओमकार सिंह प्रधान, अमन यादव, उपेन्द्र यादव, रामप्रकाश दिवाकर, चक्रपाल, राजेश कुमार, ओमकार यादव, मोहित यादव, फूलचंद शाक्य, पिंटू भाई, नरेंद्र सिंह, श्यामसिंह, सत्यवीर सिंह, अजीत सोलंकी, विक्रम सिंह, मनवीर सिंह, हुकम सिंह मोदी, देवेश शाक्य, मुकेश कुमार, रनतेश शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।