
जनपद के तीन थाना क्षेत्रों में. 3 लोग हुए सर्पदंश के शिकार. जिन्हें तीनों लोगों को मेडिकल कॉलेज में इलाज एक भर्ती कराया गया है. सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार पहली घटना. थाना सकरौली के अंतर्गत ग्राम लखीमपुर की है. जान एक किसान शोच के लिए खेत पर गया था या धान के खेत में उसे सांप ने काट लिया और वह अचेत होकर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने जब उसको देखा तो घर पर खबर दी तथा उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया. वहीं दूसरी ओर दूसरी घटना थाना सकरौली के अंतर्गत ग्राम सिरावली की है. जहां रात में सोते समय एक यवती को सांप ने काट लिया. जिसे सकरौली. स्वास्थ्य पर लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज एटा के लिए रेफर किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है. तीसरा मामला थाना पिलुआ के अंतर्गत ग्राम उमरॉय का है या खेत पर कार्य कर रहे एक किसान को सांप ने काट लिया और उसे भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है इन तीनों का इलाज जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में चल रहा है तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है. जिला अस्पताल के आपात कक्ष में तैनात चिकित्सक ने बताया कि तीनों की हालत ऐसी नहीं है कि कोई खतरे वाली बात हो तीनों उपचार से ठीक हो सकते हैं. वहीं चिकित्सक ने लोगों से अपील की है कि सर्पदंश का शिकार होने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें किसी ओझा तांत्रिक के. झांसे में आकर अपनी जान न गमाए. बरसात का मौसम चल रहा है और सांपों के बिलों में पानी भरा हुआ है इसलिए वह सुरक्षित स्थान खोजने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं. उन्होंने अपील की है लोगों से सावधान रहने की अपिलकी . तथा सर्प दिखने पर अनावश्यक रूप से उसकी छेड़छाड़ ना करें तथा उसको जाने का रास्ता दें. एटा से निशा कांत शर्मा की रिपोर्ट.