एटा।

शासन की मंशानुरूप चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन दृष्टि” के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत 1580 सीसीटीवी कैमरे लगवाये गए है, साथ ही आमजन को जागरुक करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
शासन की मंशा अनुरूप चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन दृष्टि” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में एवं एएसपी एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों,व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों तथा भीड़ भाड़ वाले व्यस्ततम चौराहों पर 1580 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए गए है। वर्तमान परिवेश में अपराध की रोकथाम, एवं घटनाओं के अनावरण में सीसीटीवी कैमरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसकी अहमियत को बताते हुए आमजन को सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु जागरूक करते हुए प्रोत्साहित किया जा रहा है।