समाजसेवियों ने स्वतंत्र दिवस के रूप में मनाया समाजसेवी राजराखन पटेल का जन्म दिवस
प्रदीप कुमार तिवारी रीवा मध्य प्रदेश
समाजसेवियो ने तिरंगा सम्मान से किया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रीवा के समाजसेवी राजरखन पटेल का जन्म हुआ परंतु उन्होंने अपना यह जन्म दिवस देश के लिए समर्पित कर दिया है वह अपना जन्म दिवस पृथक रूप से ना मना कर स्वतंत्रता स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं इसी क्रम में कल सामाजिक संस्था युवा एकता कल्याण संघ स्थित कार्यालय में उनका जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उक्त आयोजित कार्यक्रम के संयोजक प्रयास रक्तदान सेवा संगठन के अध्यक्ष अवनीश तिवारी व मां जानकी सेवा समिति के अध्यक्ष एवं माय छोटा स्कूल के संचालक सुशील प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजसेवी राजराखन पटेल विगत 15 वर्षों से समाज कार्य में तत्पर हैं। उनका जन्म दिवस, पूर्व में किए गए कार्यों की सराहना करने व उनके मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। समाज सेवा के माध्यम से उनके देश प्रेम को देखते हुए जन्म दिवस के मौके पर समाजसेवियों ने उन्हें तिरंगा सम्मान से सम्मानित किया। आयोजित उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव,विश्व हिंदू परिषद जिला सहमंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी वरिष्ठ समाजसेवी परमजीत सिंह डंग,युवा समाजसेवी हेमंत चुगानी, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला प्रचार प्रमुख पं बालकृष्ण द्विवेदी,
राहुल सिंह जी आकाश सिंह जी ,वंशराज पटेल , पंकज सिंह, एल बी सिंह ,राजेश सिंह, जय सिंह, प्रभात सिंह, अर्जुन सिंह ,जितेंद्र पटेल पटवारी साहब ,सृजन नवचेतना फाउंडेशन के अध्यक्ष अमर कुमार भारती, अम्बेडकर सेवा संस्थान से उत्तम साकेत , युवा एकता कल्याण संघ से सौरभ मिश्रा , रामदेव पटेल ,हरिओम तिवारी ,अर्पित सिंह ,अमितेश मिश्र ,आकांक्षा सोनी ,सुनील मिश्रा, शिवानी सिंह काजल पटेल, स्वेक्षा सोनी ,धर्मेंद्र नापित जी समस्त टीम उपस्थित रही।कार्यक्रम का सफल संचालन सामाजिक कार्यकर्ता शायर सिद्धार्थ श्रीवास्तव व आभार प्रदर्शन समाजसेवी सुशील सिंह ने किया।