
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ (Gadar 2) फिल्म ने सिनेमाघरों में गदर मचा दिया है। ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर दिन प्रतिदिन कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म एक बार फिर लोगों के दिल को छू गई है। दर्शक तारा सिंह और सकीना को जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं। शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मूवी पहले तीन दिन में 134 करोड़ की कमाई कर चुकी है। सोमवार (वर्किंग डे) को मूवी के कलेक्शन में गिरावट आने की संभावना थी लेकिन फिल्म ने इस दिन अपनी कमाई की रफ्तार को जारी रखते हुए तगड़ा बिजनेस किया। फिल्म ने सोमवार को सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बलॉकबस्टर फिल्म पठान (Pathan) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।