
कासगंज,उत्साह पूर्वक मनाया गया ७७ वां स्वाधीनता दिवस। आज यहां पूरे जनपद में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस ग्रामीण इलाकों सहित सभी जगह उत्साह पूर्वक मनाए जाने के समाचार हैं। कलेक्ट्रेट पर अपने कर्मचारियों के साथ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने झंडा रोहण के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने रिजर्व पुलिस लाइन में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ,अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे, क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान , क्षेत्राधिकारी पटियाली , दीप कुमार पंत के साथ झंड़ा रोहण करने के उपरांत कर्तव्य निष्ठ पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए ।। रालोद जिलाध्यक्ष आसमां वारसी ने कैम्प कार्यालय नगला सैयद में रालोद कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगे को ध्वज प्रणाम करते हुए बच्चों को मिष्ठान वितरण किया। एम एल सी रजनी कान्त माहेश्वरी ने गांधी मूर्ति पर कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगे को सलामी दी। स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाने के बाद अपने अपने स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए , जगह जगह लोगों ने घरों पर तिरंगे लहराए। घरों पर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का डेढ़ घंटे का लाल किले की प्राचीर से किया गया अभिभाषण तल्लीनता के साथ सुना जिसमें उन्होंने अपने १० वर्ष के कार्यकाल के दौरान देश की जनता के लिए पारदर्शी तरीके से किये गये विकास एवं जनोपयोगी कार्यों का उल्लेख किया था।
डॉ विनय शौनक कासगंज।