स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मूकवधिरों ने किया ध्वजारोहण

एटा – एटा आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मूक बधिरों ने विक्टोरिया पार्क पहुँच सरदार भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण कर बूंदी का वितरण किया। मूकवधिर युवाओं ने स्वतन्त्राता दिवस पर अपनी पीड़ाएँ भी पत्रकारों के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि सरकार मूकवधिर लोगों की पीड़ाओं के निदान नहीं करना चाहती। हम लोगों के लिये जिलाप्रशासन एवं उप्र सरकार एक स्थान प्रदान करे जिसमें वैठकर वैठक कर सकें एवं अन्य संगठनों की तरह हम लोग भी अग्रणी भूमिका निभा सकें। हम लोगों की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण अन्य संगठनों से पिछड़ते जा रहे हैं। सरकार से मांग करते हैं कि हम मूकवधिर युवा लोगों के लिये एक स्थान मुहैया करने का कष्ट करें। जिससे मूकवधिर युवाओं में अन्य संगठनों की तरह आगे बड़चड़कर ऐसे पावन अवसरों पर हिस्सेदारी निभा सकें। अवसर पर आज हमने हमारी कोचिंग एसएएस शिक्षा प्लाजा की तरफ से रैली का आयोजन किया।
इस अवसर पर इंजी. योगेश शर्मा,पंकज पाठक, अंशुल जैन, शुभम दीक्षित, अभिषेक यादव,विकाश दीक्षित, अवधेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।