एटा ब्रेकिंग…*
एटा मेडिकल कॉलेज में तिरंगा झंडा फहरा कर मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस,*

*एटा के मेडिकल कॉलेज “रानी अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकत्सा महाविद्यालय” के प्राचार्य डॉ0 संदीप कुमार गुप्ता ने फहराया तिरंगा झंडा,*
*एटा मेडिकल कॉलेज में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस,*
*आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, उप प्राचार्य और सभी डॉक्टरों ने कॉलेज परिसर में 700 पौधे लगाकर किया गया व्रक्षारोपण,*
*मेडिकल छात्रों ने राष्ट्रगान के बाद जमकर लगाए वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे,*
*इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 संदीप कुमार गुप्ता,उप प्राचार्य डॉ0 रजनी पटेल,डा0 कमलेश यादव,डा0 प्रशांत,डा0 हिमांशु,डा0 विवेक पाराशर,डा0 अरुण बंसल,डा0 अर्चना,डा0 अमिताभ, डा0 नीरज अग्रवाल,डा0 नेहा,डा0 प्रगति,केंटीन संचालक अनूप मिश्रा, प्राचार्य PSO देवेश राजपूत सहित सभी मेडिकल छात्र रहे मौजूद।*