“कड़े अनुशासन के पक्षधर शिक्षाविद को 10 वीं पुण्य तिथि पर याद किया….! *स्मृति स्थल पर श्रद्धाजलि*

एटा ।जिले का जाने माने शिक्षाविद डॉ रामेश्वर दयाल उपाध्याय की अष्ठम पुण्य तिथि उनके पैतृक गांव ध्वाई स्थित स्मृति स्थल पर मनाई गई ।इस अवसर पर उनके योगदान को याद करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किये। स्व श्री रामेश्वर दयाल प्रगतिशील सोच के चिंतक और आदर्श शिक्षक थे जीवन मे कड़े अनुशासन के पक्षधर ,वे शिक्षक संघ के नेता भी रहे । शिक्षक अधिकारों के संघर्ष में जेल यात्रा भी की थी । वे रोहन लाल चतुर्वेदी इंटर कालेज में दीर्घ काल तक शिक्षक रहे। उनके पैतृक गांव में आज पुण्य तिथि के अवसर पर शिक्षाविद को आज याद करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
स्मृति स्थल पर आयोजित श्रधांजलि मे उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे । शिक्षाविद की धर्पत्नी श्रीमती सुशीला देवी उपाध्याय ने पुष्पमाला अर्पित की तदुपरांत राजू उपाध्याय , विजय उपाध्याय , नीलम उपाध्याय , दीपू उपाध्याय चौधरी शिवनन्दन यादव आदि अनेको लोग व ग्रामीण जन मौजूद रहे। इस अवसर पर परिजनों ने कुल के ब्रह्मदेव प्राचीन पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना की।