25000 रुपये का इनमिया एक शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से हुआ घायल, किया गया गिरफ्तार

एटा– थाना पिलुआ पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम की बड़ी कार्यवाही, संयुक्त कार्यवाही में हुई मुठभेड़ में करीब 15 दिन पूर्व एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी से हुई लूट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का 25000 रुपये का इनमिया एक शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से हुआ घायल, किया गया गिरफ्तार। मोटरसाइकिल एवं भारी मात्रा में अवैध असलहा कारतूस बरामद।

घटना
दिनांक 14.08.2023 को समय करीब 04.42 बजे थाना पिलुआ पुलिस तथा स्वाट टीम द्वारा दरबपुर के पास चेकिंग करते समय कंचन गढ़ी से गुलाबपुर को जाने वाले रास्ते पर पैशन प्रो बाइक पर सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार नगला लच्छी की तरफ भागा और उसकी बाइक फिसल गई, जिसके बाद उसने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी, जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त 1. रविन्द्र पुत्र देशराज नि0 नगला आशा थाना अकराबाद अलीगढ़ घायल हो गया। जिनको समय करीब 04.45 बजे गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। अभियुक्त की जामातलाशी तथा मौके से 01 मोटरसाइकिल, 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, ओप्पो का मोबाइल मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा दिनांक 30.07.2023 को थाना मारहरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम इनाम नगर के पास से एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी से बैग लूट लेने की घटना कारित करना व दिनांक 04.08.2023 को पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल होना तथा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग जाना स्वीकार किया गया है। प्रकरण में फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1.रविन्द्र पुत्र देशराज नि0 नगला आशा थाना अकराबाद अलीगढ़

बरामदगी

  1. 01 मोटरसाइकिल,
  2. 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर,
  3. 02 जिंदा कारतूस 315 बोर
  4. 02 खोखा कारतूस 315 बोर
  5. ओप्पो मोबाइल फोन

अभियुक्त रविन्द्र का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 15/18 धारा 2/3G act थाना अकराबाद अलीगढ़
  2. मु0अ0सं0 315/20 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना कवार्सी अलीगढ़
  3. मु0अ0सं0 1191/17 धारा 307/393 भादवि0 थाना कवार्सी अलीगढ़
  4. मु0अ0सं0 1576/17 धारा 394/411 भादवि0 थाना कवार्सी अलीगढ़
  5. मु0अ0सं0 1577/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कवार्सी अलीगढ़
  6. मु0अ0सं0 366/17 धारा 395/412 भादवि0 थाना टप्पल अलीगढ़
  7. मु0अ0सं0 203/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना मडराऊ अलीगढ़
  8. मु0अ0सं0 453/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना अकराबाद अलीगढ़
  9. मु0अ0सं0 163/16 धारा 392/411 भादवि0 थाना म़डराऊ अलीगढ़
  10. मु0अ0सं0 487/21 धारा 323/325/504 भादवि0 थाना अकराबाद अलीगढ़
  11. मु0अ0सं0 155/15 धारा 147/323/427 भादवि0 थाना अकराबाद अलीगढ़
  12. मु0अ0सं0 134/22 धारा 392/411 थाना मारहरा एटा
  13. मु0अ0सं0 138/23 धारा 393/401/307 भादवि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना मारहरा एटा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
  14. थानाध्यक्ष पिलुआ श्री दिनेश सिंह मय टीम।
  15. थानाध्यक्ष मारहरा श्री सत्यपाल सिंह मय टीम।
  16. प्रभारी निरीक्षक जनपदीय स्वाट टीम मय टीम। नोट– उक्त घटना से संबंधित 04 बदमाशों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks