
कासगंज के आसिफ अहमद की टीम कोच्चि केरी प्रो पंजा लीग के फाइनल में पहुंचीं।
प्रो पंजा लीग के सोलहवें दिन दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में १८ दिवसीय पंजा लीग प्रतियोगिता में आसिफ अहमद की टीम कोच्चि केरी पंजा लीग के प्रथम सीजन में फाइनल में पहुंच कर कासगंज का नाम रोशन किया इस अवसर पर के ए महाविद्यालय कासगंज के क्रीडाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार सिंह जादौन सरिता जादौन तकनीकी समिति के लिए और मीडिया के लिए प्रक्ष सिंह जादौन आमंत्रित किए गए थे , डॉ प्रवीण कुमार सिंह जादौन ने बताया कि फाइनल कोच्चि केरी टीम और किराक के बीच होना है जिसमें विजेता को २० लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।