विभाजन विभीषिका पर भाजपा कार्यालय पर हुई वार्ता

विभाजन विभीषिका पर भाजपा कार्यालय पर हुई वार्ता।
कासगंज,आज यहां भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिला कार्यकारिणी की ओर से एक वार्ता के दौरान उस विभाजन की त्रासदी को याद करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने बताया कि १४अगस्त १९४७ का दिन कैसे भूला जा सकता है कि २०० वर्षों की गुलामी के बाद आजादी मिली थी कि देश के दो टुकड़े हो गए और लाखों लोगों की जानें चली गई और तमाम लोग बेघर बार हो ग ए। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व १४ अगस्त को विभाजन विभीषिका के रूप में याद किया जाता है इस दिन के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय से भी राजपत्र जारी हुआ था जिसमें कहा गया कि वर्तमान पीढ़ी को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही ग इन यातनाओं और वेदनाएं को स्मरण कराने की जरूरत है , इस अवसर पर सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत , शिवकुमार भारद्वाज , सुरेश महेश्वरी , कौशल साहू और मीडिया प्रभारी के के सक्सेना सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।
कासगंज के आसिफ अहमद की टीम कोच्चि केरी प्रो पंजा लीग के फाइनल में पहुंचीं।
प्रो पंजा लीग के सोलहवें दिन दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम पर १८दिवसीय पंजालीग प्रतियोगिता में आसिफ अहमद की टीम कोच्चि केरी पंजा लीग के प्रथम सीजन के फाइनल में पहुंच कर कासगंज का नाम रोशन किया। इस अवसर के ए महाविद्यालय कासगंज के क्रीड़ा ध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार सिंह जादौन, सरिता जादौन तकनीकी समिति के लिए , और मीडिया के लिए प्रक्ष सिंह जादौन आमंत्रित थे डॉ प्रवीण कुमार सिंह जादौन ने बताया कि फाइनल कोच्चि केरी टीम और किराक के बीच होना है जिसमें विजेता को २० लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks