मेरी माटी मेरा देश के तहत एटा जिले भर में कार्यक्रमों का आयोजन

एटा न्यूज़—-

तिरंगा यात्रा में दिखा देश भक्ति के साथ धरती माँ का दर्द।

मेरी माटी मेरा देश के तहत एटा जिले भर में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।

इसी के तहत बृहस्पतिवार को माध्यमिक सहित परिषदीय विद्यालयों के छात्र- छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्राएं निकाली गई।

इस दौरान देशभक्ति का उत्साह नजर आया।

पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से देशभक्ति की अलख जगाई। अवागढ़ ब्लॉक के इसौली में स्थिति पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा प्रभात फेरी के दौरान हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे।

देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। प्रभात फेरी में भारत माता की झांकी के साथ अन्य झांकियां भी निकाली गई। रैली विद्यालय से चलकर इसौली चौराहा तक गई।

यहां भारत माता के स्वरूप में छात्रा द्वारा नाटक का आयोजन किया

इसके माध्यम से मिट्टी के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। कि किस तरह हमारी माटी आज जहरीली होती जा रही है।

धरती माँ का बेटा आज प्राकृतिक खेती करना भूल गया है।

तरह-तरह के विभिन्न रसायनों का गुलाम होकर रह गया है।

ऐसे जहरीले रसायनों के इस्तेमाल से हमारी अपनी धरती माँ जो कि कभी सोना उगलती थी

आज बांझपन का शिकार होती जा रही है,

उसकी उपज और पैदावार निरंतर घटती जा रही है।

नाटक के माध्यम से बच्चों ने लोगों को याद दिलाया कि किस तरह हम प्राकृतिक खेती करते थे

और स्वस्थ सुखी एवं समृद्धि जीवन जीते थे। नाटक के माध्यम से बच्चों ने आमजन को किसानों को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि हम प्राकृतिक खेती की ओर लौटें। इस अवसर पर पूर्व प्रधान अनिल प्रताप सिंह बना, राजवीर सिंह प्रधान, रमेश अरविंद कुमार, शिवानी वर्मा आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks