
कासगंज,२८ मुकद्दमो का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल : गिरफ्तार।१लाख ६५हजार रु ,दो आधार कार्ड एक पास बुक , एक अवैध तमंचा ,दो जिन्दा कारतूस , तीन खोखा कारतूस एक चोरी की बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में पटियाली पुलिस ने ११/१२की रात ०१ बजे के लगभग चैकिंग के दौरान रम्पुरा नहर पुल के पास सहदेव पुत्र यादराम यादव निवासी , छोटी जरारी थाना जैथरा जनपद एटा को मुठभेड़ के बाद गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। और दूसरा अभियुक्त ब्रजेश यादव पुत्र राम सनेही निवासी उपरोक्त जिसके खिलाफ थाना कोतवाली एटा में छह और थाना जैथरा जनपद एटा में दो मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज बताए जाते हैं अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल बताया जाता है। अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि थाना गंजडुंडवारा के अन्तर्गत अभियुक्त २०हजार का इनामिया घोषित था जिसे नियमानुसार इलाज के लिए जिला अस्पताल कासगंज भेजा गया है। जिसके पास से उपरोक्त हथियार , नकद और अन्य सामान बरामद हुए।
प्राप्त विवरण के अनुसार घायल अभियुक्त पर कोतवाली नगर एटा में १२ मुकदमे , थाना जैथरा में आठ मुकदमे , थाना राजा का रामपुर ,एटा में एक , थाना कायमगंज , फर्रुखाबाद में एक , थाना पटियाली जनपद कासगंज में चार थाना गंजडुंडवारा में एक मुकदमा दर्ज बताया जाता है ।
डॉ विनय शौनक कासगंज।