*विधानसभा में उठाया हिंसा में मारे चंदन का मामला, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कासगंज,। 26 जनवरी 2018 में कासगंज में हुई तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा में गोली से मारे गए युवक चंदन गुप्ता के परिवारी जनों से मांगे पूरी नहीं होने का मामला सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा में उठाया। सपा प्रमुख ने सीएम योगी की ओर इशारा करते हुए कहा कि, यह आश्वासन आपकी सरकार देकर आई थी, जो अभी तक पूरे नहीं हुए।
विधानसभा में मांग पत्र दिखाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि, यह आप ही के लोग हैं, जो हमारे पास शिकायत लेकर आ रहे हैं। अखिलेश ने कहा, कि आप आश्वासन देकर आए थे कि, परिवार को न्याय दिलाएंगे, परिवार के सदस्य को नौकरी देंगे, लेकिन आश्वासन पूरे नहीं हुए। चंदन के भाई ने अपने सोशल नेटवर्क एकाउंट से इस मामले का वीडियो वायरल किया है। बता दें कि, हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता भाई विवेक गुप्ता मांग करते आ रहे हैं कि, चंदन गुप्ता की लगी प्रतिमा का अनावरण किया जाए, बहन को नौकरी दी जाए, चंदन चौक बने और शहीद का दर्जा दिया जाए समेत मांग शामिल हैं। इस संबंध में चंदन के परिवार के लोग केंद्र व राज्य सरकार को अलग-अलग मांग पत्र भेज चुके हैं।