म्हाने नदी उफनाई, टेटिया बंबर पुराण प्रखंड कार्यालय के बगल में म्हाने नदी बांध टूटा,

म्हाने नदी उफनाई, टेटिया बंबर पुराण प्रखंड कार्यालय के बगल में म्हाने नदी बांध टूटा,

प्रखंड के कई इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

बिहार मुंगेर

टेटिया बंपर प्रखंड के म्हाने नदी जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण महान नदी उफना गई है। नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। पुराना प्रखंड कार्यालय के बगल से म्हाने नदी बांध ध्वस्त हो गया, जिसके कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है। टेटिया बंबर प्रखंड के टेटिया पंचायत चंपा चक गांव धपरी प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क तुलसीपुर टेटिया बाजार सहित कई जगहों पर बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है। जिसके चलते बाढ़ प्रभावित लोगों में दहशत का आलम है। नदी किनारे बांध सहित कई जगहों पर बांध को तोड़ दिया है। पिछले दिनों से हो बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। क्षेत्र से आने वाले पानी का दवाब नदी के जलस्तर में वृद्धि कर रहा है। अगर बारिश लगातार होती रही तो अगले चौबीस घंटे में नदी का पानी चारो तरफ फल जाएगा। बरसात और बाढ़ से केवल प्रखंड क्षेत्र के लाखों लोग प्रभावित होते हैं। खासकर नदी किनारे बसे दर्जन गांव के लोग इसको लेकर काफी चितित हैं। बाढ़ के कटाव से उनकी बस्ती पर
टेटिया पंचायत के 50 घरों में पानी घुसने से घर का खाने-पीने का समान भीग गया है गौतम बिंद राज कुमार बिंद राजन बिना कपिल देव बिंद सुखदेव ब्रह्मदेव अजीत कुमार भूजल अशोक अनिल बिंद आनंद बिंद

प्रखंड के टेटिया पंचायत के बंबर के नेकी बांध लाखों रुपए की लागत से मनरेगा योजना से सड़क किनारे गाइड वालों का निर्माण कराया गया वह भी महान नदी के रेट कारण ध्वस्त हो गया वहीं स्थानीय किसान ने बताया कि 2 वर्ष पहले गाइड वालों का निर्माण कराया गया था लगातार तीन रोज से बारिश होने के कारण नदी में 10 साल के बाद इस तरह का पानी देखने को मिला है जिसके कारण जगह-जगह गाइड बाल टूट गया है एवं गांव में पानी घुस गया है 200 एकड़ में लगाए गए धान की फसल भी पूरी तरह से डूब चुका है

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks