
एटा– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा थाना थाना सकीट का जीर्णोद्धार होने के बाद किया फीता काटकर उद्घाटन।
क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा एसएसपी एटा को सम्मानित करने पर दिया धन्यवाद व उनकी समस्या एवं सुझावों को सुन, उनको सुरक्षा के प्रति किया आश्वस्त।
आज दिनांक 07.08.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना सकीट का जीर्णोद्धार होने के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वहीं उद्घाटन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया की थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी को त्वरित न्याय मिलना चाहिए, जिससे कि फरियादी को लगे कि थाने पर प्रथम बार में ही उसकी समस्या का निस्तारण शुचिता पूर्ण ढंग से किया गया है। जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने हेतु भी बेहतर प्रयास किए जाएं। क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा एसएसपी एटा को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। उद्घाटन के बाद एसएसपी एटा क्षेत्र के द्वारा गणमान्य लोगों के साथ वार्ता की गई, संबोधन में उन्होंने ने कहा कि अगर कुछ करने की इच्छा शक्ति हो तो कोई भी काम संभव है। सकीट थानाध्यक्ष की इस पहल से और भी थाना प्रभारी एवं थानाध्यक्ष को सीख लेनी चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा गणमान्य लोगों का आभार प्रकट करते हुए उनको धन्यवाद दिया गया एवं समस्त लोगों के सुझाव एवं समस्याओं को सुना एवं उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, क्षेत्रधिकारी सकीट श्री संगम लाल मिश्रा, थानाध्यक्ष सकीट अनुज चौहान,कोतवाली नगर प्रभारी डॉ सुधीर कुमार सिंह, मलावन थाना प्रभारी डी एन मिश्रा सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।