
बाइक सवार युवकों ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर पिस्टल तान दी। आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले आई, पूछताछ शुरू की। पुलिस के मुताबिक पिस्टल अवैध है। पिस्टल कैसे उनके पास तक आई, इस बाबत जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि का निजी गनर है। फिलहाल मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
पुलिस टीम रविवार की रात क्षेत्र में पक्के पुल के पास चकनवाला मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोकते हुए पुलिसकर्मियों ने उनकी तलाशी ली। आरोप है कि इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकालते हुए पुलिसकर्मियों पर तान दी। इस पर पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी।
प्रारंभिक जांच में पुलिस पिस्टल चोरी की होना मान रही है। युवकों के पास पिस्टल कहां से आई, इस बाबत जांच की जा रही है। उधर, बताया जा रहा है कि पकड़ा गया एक युवक क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधि का निजी गनर भी है। फिलहाल पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जांच कर कार्रवाई करने की बात अफसर कह रहे हैं।
थाने पर जमा हुए भाजपाई
आरोपियों के पक्ष में भाजपाई भी थाने पहुंच गए। उनके बचाव को लेकर पुलिस अधिकारियों के सामने पैरवी की। पुलिस अधिकारियों ने मामले में पूछताछ के साथ ही निष्पक्ष जांच और कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए लौटा दिया।
मामले में जांच की जा रही है। दोनों युवकों से पूछताछ के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जयवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक