डॉक्टर ए आर जोशी ( राष्ट्रीय मुख्य सचेतक) समता सैनिक दल का 69 वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया

डॉक्टर ए आर जोशी ( राष्ट्रीय मुख्य सचेतक) समता सैनिक दल का 69 वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया


दिल्ली – परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा स्थापित, सामाजिक कार्यों में अग्रणी एवं सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्य के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन समता सैनिक दल के राष्ट्रीय मुख्य सचेतक, शोषित पीड़ित वंचित कमजोर दलित वर्ग के मसीहा, करोड़ों दिलों की धड़कन और आशा, दलितों के लौह स्तंभ, बाबा साहब के मिशन के देश के अग्रणी नेतृत्वकर्ता डॉक्टर
ए आर जोशी का 69 वां जन्मदिन 05 अगस्त 2023 को उनके निज निवास हौजखास दिल्ली पर धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सामाजिक राजनैतिक प्रबुद्ध , समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता, मित्र , साथी सहयोगी, समता सैनिक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओ पी गौतम एवं मा.बृजेन्द्र सिंह, धर्मपाल सिंह, प्रहलाद मालवीय, मदनलाल राज, आर बी गौतम, धर्मवीर मास्टर, प्रवीण कुमार, ललित कुमार, धर्मवीर डी पी, एडवोकेट जे के वर्मा एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने जोशी से मिलकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
देश विदेश से जोशी के चाहने वाले अनेकों लोगों ने भिन्न भिन्न माध्यमों से जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने का तांता लगा रहा। निज निवास पर पूरे दिन जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने आये उनके चाहने वालों की भीड़ रही। सभी ने जन्मदिन की बधाई और अच्छे स्वास्थ्य एवं भावी सफलताओं की शुभकामनाएं व्यक्त की।
जन्मदिन के अवसर पर जोशी जी ने सभी आगंतुकों के माध्यम से समाज से आह्वान किया कि 2 अप्रैल 2018 को समस्त भारत में अनुसूचित जाति के आरक्षण को बचाने के आंदोलन में शहीद हुये 13 बहादुर शहीदों की याद में डॉक्टर बी पी अशोक , (आई पी एस) उत्तर प्रदेश ने द्वारा अपने गांव सराय, स्याना तहसील,जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में शहीदों की वीरता एवं शौर्य गाथा को चिरकाल तक जीवन्त बनाये रखने के लिए एक विशाल भव्य स्मारक बनबाया है जिसका उद्घाटन 15 अगस्त 2023 को प्रात: 9:00 बजे किया जाना है जिसमें देश के सभी बुद्धिजीवियों और संगठनों के साथ समता सैनिक दल को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया गया है। जिसमें में ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुँचकर समाज की एकता का परिचय दें और शहीदों को सम्मान दें।

बृजेन्द्र सिंह
(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समता सैनिक दल)

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks