
मैहर रेलवे स्टेशन के लिए 21.4 करोड़ की योजना का शिलान्यास
विकलांग और वृद्ध लोगों के लिए एसीलेटर, प्लेट फार्म में फ्री वाईफाई ,सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे के साथ होगा प्लेटफार्म का विस्तार मैहर। आजादी के अमृत महोत्सव एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारत में रेलवे व्यवस्था को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्बारा कई सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा रहा है। आज विदेशों जैसी रेलवे सुविधाभारत में भी उपलब्ध कराए जाने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्बारा भारत के 5०8 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
साथ मे सांसद जी ने यह भी भरे मंच से कहा कि अध्यक्ष जी कान खोलकर सुन लीजिए की मैहर शहर बहुत गन्दा है, इस शहर को गंदगी से मुक्त कराइये और जगह जगह फैले अतिक्रमण को हटाइये, यह बात मंच से अध्यक्ष के करीबी माने जाने वाले सांसद की यह बात चर्चा का विषय बन गया था? कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, मां शारदा के पुजारी रमेश पांडेय बमबम महाराज, जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, वरिष्ठ नेता श्रीकांत चतुर्वेदी, सीसीएम रविन्द्र श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम सुनील श्रीवास्तव, राजेश पटेल, स्टेशन मास्टर नरेंद्र सिह, बलराम जज्ञासी, सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी, पवन वर्मा आदि लोग उपस्थ्ति रहे।