रिपोर्ट योगेश मुदगल
एटा- मारहरा पुलिस और बदमाशों में एक बार फिर हुई मुठभेड़,

अंतर्जनपदीय लुटेरों से एटा पुलिस की हुई मुठभेड़,
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार,
मुठभेड़ में चार बदमाशों के अलावा एक पुलिसकर्मी को भी लगी गोली,
पुलिस ने सभी 4 बदमाशों को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती इलाज जारी,
पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर,
कुछ दिन पूर्व थाना मारहरा के अंतर्गत तमंचे की नोक पर लगभग ₹2 लाख 25000 की हुई थी लूट के मामले में पुलिस को मिली सफलता,
रतनपुर नहर के पास यात्री निवास के पास इकट्ठे हुए थे बदमाश,
तमंचा कारतूस बाइक बदमाशों से हुई बरामद,
थाना मारहरा और इंटेलिजेंस टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक R.K सिंह के निर्देशन में की बड़ी कार्यवाही!