ब्रेकिंग
न्यूज़
आई फ्लू के चलते ग्रसित बच्चों को न भेजें स्कूल
बेसिक शिक्षा विभाग और निजी स्कूल ध्यान देते हुए आई फ्लू से ग्रसित बच्चों को स्कूल न भेजने की अपील की जाये, परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक साफ-सफाई और बच्चों की निगरानी के लिए निर्देश दिए जायें । आई फ्लू के चलते विद्यालयों में रोजाना तीन से चार बच्चे हो रहे हैं ग्रसित । कुछ शिक्षक भी आई फ़्लू की चपेट में आ रहे हैं (बीएसए) बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों का फर्ज बनता है कि नियमित रूप से स्कूलों का दौरा कर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन कराएं ।
जनहित मे
पं एस पी शर्मा ( सत्यम )
जिलाअध्यक्ष
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति भारत
