आगरा ब्रेकिंग:-
शिक्षा के मंदिर में छात्रों से भेदभाव

स्कूल मैनजमेंट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में लगा रहा है सेंध
जाति विशेष को लेकर छात्रा को स्कूल से निकाला
कुछ छात्राओं ने पीने का पानी से धो लिया था मुंह ,लेकिन एक छात्रा को ही अध्यापिकाओं ने किया प्रताड़ित
जाति विशेष को लेकर अध्यापिका ने लगाई छात्रा में जमकर मार
विद्यालय डायरेक्टर ने दूसरे दिन छात्रा के परिजनों को बुलाकर दे दी छात्रा की टीसी
बोले आप जाति विशेष से हम आपकी बेटी को नहीं पढ़ा पाएंगे ,अगर पहले पता पड़ जाती तो नहीं लेते एडमिशन
अचानक विद्यालय से निकालने पर छात्रा एंव परिजन सदमे में,छात्रा की हुई तबियत खराब
परिजनों ने विद्यालय मैनजेमेंट पर लगाए गम्भीर आरोप
पीड़ित छात्रा कक्षा 9 में पढ़ती है
मामला थाना शाहगंज के न्यू गोविंदनगर सिम्बोजिया स्कूल का है
इस विद्यालय पर पहले भी लग चुके हैं गम्भीर आरोप