जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा।

एटा,दिनांक-12-08-2023 को आयोजित होने वाली एन0आई0एक्ट से संबंधित मामलों की विशेष लोक अदालत से पूर्व आज दिनांक-04-08- 2023 को बैठक
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त पत्र सं0-1791/ एसएलएसए-127/2022(विशेष लो0अ0),दिनांकित-30 मई, 2023 के अनुपालन एवं माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक-12-08-2023 को एन0आई0एक्ट हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त विशेष लोक अदालत हेतु आज दिनांक-04-08-2023 समय साय 04.30बजे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,एटा के विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की गई बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगणों को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,एटा द्वारा निर्देशित किया गया कि दिनांक-12-08-2023 को आयोजित होने वाली एन0आई0एक्ट हेतु विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कराते हुए निस्तारित कराया जाना सुनिश्चित करें। इस बैठक में श्री मंगल देव सिंह, श्रीमती तान्यागुप्ता, श्री आशुतोष खरबार, श्री प्रियंवदा, श्री रजत शाहू, श्री अभिषेक कुमार आदि न्यायिक दण्डाधिकारीगण उपस्थित रहें।