सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का कांग्रेसियों ने किया स्वागत एक दूसरे को मिठाई खिला कर मनाया जशन
असत्य पर सत्य की जीत हुई श्री मती सत्याबहन पूर्व सासंद

एटा, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा श्री मती सत्याबहन पूर्व सासद के केम्प कार्यालय लालपुर हॉउस गांधी मार्केट एटा ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष एटा के नेतृत्व में सत्य का विजय पर्व मनाया गया जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया और अधर्म पर धर्म की विजय हुई । जैसे एटा के कोंग्रेसी जनो को सूचना मिली वैसे वैसे ही गांधी मार्केट एटा लालपुर हाऊस एटा पर एकत्रित हुए जहां राहुल गांधी को बधाई दी गई और एक दूसरे को मिठाई खिला कर जशन मनाया और नारे लगाये कि धर्म की जय हुई है अधर्म का नाश हुआ श्री मती सत्याबहन पूर्व सांसद, एवं कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने यह सिद्ध कर दिया है कि सरकार तानाशाह सरकार है और जिस प्रकार राहुल गांधी जैसे नेता जिन्होंने यह प्रयास किया है कि यह भारतवर्ष अखंड बने भारत को जोड़ने का काम जिस नेता ने किया हो और सनातन धर्म में जो नारा है कि धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो इसको साक्षात करने का काम किसी ने किया है तो वह नेता राहुल गांधी ने किया है और आज सुप्रीम कोर्ट ने देश में न्यायपालिका पर और विश्वास बढ़ाने का काम किया है कार्यक्रम में पूजा अमरोही कांग्रेसी नेत्री एवं अरुणेश गुप्ता वरिष्ठ नेता सेवा दल, मोहम्मद इरफ़ान एडवोकेट पीसीसी ,संतोष गौतम जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ,वसीम सलमासनी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस, चंद्रकान्त गांधी जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस, मोहम्मद तसब्बूर जिला प्रभारी शोशल मीडिया, शुभाष सागर पूर्व सभासद शहर अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस, रियाज अब्बास शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस , मिठाई वितरण कर कर समस्त कांग्रेस जनों को बधाई दी इस अवसर पर आविद अली,दिनेश मिश्रा,सिद्धार्थ नायक एडवोकेट,टीपू,काजी हसींनुद्दीन,आशीष राज,दिनेश सागर,ज्योति सोलंकी,सुखदेव,अरविन्द कश्यप,आकाश तिवारी,अनुराग प्रताप राठौर,आनंद बघेल आदि मौजूद थे