मुंगेर के कुतलूपुर दियारा इलाके में कटाव जारी लोगों में दहशत:
अब तक 10 घर कहीं और बसने का मन बना चुके हैं, आज से बचाव कार्य शुरू किया जा रहा है।
बिहार

मुंगेर में गंगा के जलस्तर में चढ़ाव उतार के बीच दियारा क्षेत्र में लगातार कटाव की स्थिति जारी है। कटाव इतनी ज्यादा हो चुकी है कि ग्रामीणों में अब दहशत है जिसके कारण ग्रामीण अब प्लान करने का मन बना चुके हैं। दूसरी ओर लगातार कटाव की स्थिति को देख ग्रामीण रात भर जाग कर समय बिता रहे हैं। जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर गंगा पार कुतलूपुर दियारा क्षेत्र में सबसे अधिक कटाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों के मुताबिक सदर प्रखंड क्षेत्र की कुतलूपुर पंचायत अंतर्गत हरिनगर टोला में सबसे ज्यादा कटाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। जिसके कारण एक महीने के अंदर लगभग एक हजार बीघा से अत्यधिक फसल युक्त खेत गंगा में समा चुका है। अब हालात यह है कि गांव से लगभग 50 मीटर की दूरी पर वर्तमान में अभी कटाव की स्थिति जारी है। जिसके कारण ग्रामीण अब काफी भयभीत हो चुके हैं। ग्रामीणों की माने तो गंगा किनारे क्षेत्र जो ग्रामीण बसा हुआ है, उसमें से 10 घर के परिवार अपने घरों में ताला मार कर कहीं ऊंचे स्थान पर जाकर बस चुके हैं।
हरिनगर पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर अभी कटाव की स्थिति जारी है। वह इलाका मुंगेर और बेगूसराय का बॉर्डर एरिया पड़ता है, लेकिन इस जगह पर सरकार की अनदेखी कार्य किया जा रहा है। बेगूसराय सीमावर्ती इलाके में जिस जगह प्रकट हो रही थी, उस जगह पर बेगूसराय प्रशासन के निर्देश पर कटाव रोधी कार्य जारी है, जिससे की उपजाऊ वाली जमीन के साथ-साथ घरों को बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं जबकि मुंगेर सीमावर्ती पर जिस जगह पर कटाव हो रहा है। उस जगह पर अब तक प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
कटाव के डर से कुतलूपुर के ग्रामीणों ने रात भर सोते नहीं हैं।
कुतलूपुर पंचायत में कटाव की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग के कई अधिकारी बुधवार को जांच में स्थल पर गए थे। गुरुवार की शाम से वहां कटाव रोधी कार्य शुरू हो जाएगा।