पांच मांगों को लेकर जिले के 108 एम्बुलेंस ईएमटी व चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
देवघर

देवघर, पांच मांगों को लेकर गुरुवार को सरकारी एंबुलेंस में कार्यरत ईएमटी एवं चालक गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। प्रथम दिन हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने नया सदर अस्पताल स्थित सीएस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किए। सभी लोग एकत्रित होकर सीएस एवं डीएस से मिलकर अपनी मांग को रखा। इसके बाद सभी लोग डीसी कार्यालय पहुंचकर अपने मांग पत्र डीसी को भी देते हुए जल्द से जल्द बकाया भुगतान के अलावा अन्य पांच मांगों को पूरा करने की मांग किया है। इस संबंध में बताया कि सभी कर्मचारियों को 4 नवंबर 2022 के तहत टर्मिनेशन लेटर दिया गया है। सभी कर्मचारियों का मासिक पीएफ के तहत रुपया काटा जा रहा है। जबकि कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। वेतन भुगतान पिछले कई महीनों से समय पर नहीं किया जा रहा है फिर भी सभी लोग मानवता के नाते कार्य कर रहे हैं। कंपनी के प्रोजेक्ट हेड के द्वारा दिया गया सभी प्रकार का आश्वासन अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जिसे अभिलंब पूरा करें। करुणा काल के दौरान सभी कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर अतिरिक्त कार्य किया परंतु उसका भुगतान अब तक नहीं हो पाया है। जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की । सभी कर्मचारियों का मासिक वेतन समय पर भुगतान किया जाए। ईएमटी एवं ड्राइवर ने बताया कि सभी प्रकार की सूचना जेड एच एल जिला चिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड रांची को दी गई थी। उसके द्वारा कुछ दिनों के बाद सभी प्रकार की व्यवस्था सुधार करने का आश्वासन दिया गया था। परंतु अब तक व्यवस्था सुधार नहीं किया गया है। इत्यादि सभी मांग को शीघ्र पूरा करने की मांग किया है। इस मामले में घनश्याम पंडित ने बताया कि जब तक सभी मानदेय पूरी नहीं होगी तब तक सभी लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे। खामियाजा विभाग को भुगतना पड़ेगा। मौके पर विकास कुमार तपन कुमार सज्जन कुमार उमाकांत मंडल के अलावे दर्जनों ईएमटी एवं चालक उपस्थित थे।
चालक हड़ताल पर मरीज परेशान : सरकारी एंबुलेंस सेवा 108 में कार्यरत ईएमटी एवं चालक इन दिनों हड़ताल पर रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के मरीज सरकारी सुविधा से वंचित हो गए हैं। इमरजेंसी पड़ने पर अपने मरीज को सदर अस्पताल देवघर इलाज कराने के लिए प्राइवेट वाहनों से लाया गया।