
आलमबाग इलाके क़ो लोग नारकीय जीवन जीने क़ो मजबूर
लखनऊ 2 अगस्त l अगस्त के महीने की पहली बरसात आलमबाग इलाके के लिए आती है मुसीबत बनकर एक और जहाँ लोग आई फ़्लू और डेंगू, चिकनगुन्या से जूझ रहे वहीँ जिला प्रसाशन आँख मूंड कर बैठा है, उसे यह दिखाई नहीं देता की आलमबाग इलाके की जनता ने भी माननीय प्रधानमंत्री जी, और माननीय मुख्यमंत्री जी श्री श्री गोरख पीठ के पीठाधीश्वर भरता की हिंदूवादी जनता के चहेते योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये गए विकास रूपी हवन मेँ जनता ने भी वोट नामक आहुति प्रदान की है l माननीय डीएम महोदय सूर्यपाल गंगवार जी (आईएएस) 16 से 17 वर्ष पहले से जिलों की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैँl आप हाथरस जिले के डीएम थे तब वहां आपने खूब विकास की गंगा बहाई थी l अब ऐसा क्या हो गया आप राज्य मुख्यालय के डीएम हैँ, और विकास वादी सरकार आपको पूरा सहयोग कर रही है l फिर भी आप लखनऊ जिले विकास की गंगा बहाने की बजाय यहाँ बेहतर रही भ्रस्टाचार की गंगा बहने पर क्यों आंखें मूंडे हुए हैँ l यह सवाल आप से आलमबाग इलाके की जनता कर रही है l कृपया इस समस्या का समाधान कराने के कृपा करें l