एनजीओ केयर द पीस ह्यूमन फाउंडेशन की टीम ने जरुरतमंद लोगों को भोजन फुड के पैकेट्स बांटे।

वाराणसी कार्यशील संस्था एनजीओ केयर द पीस ह्यूमन फांउडेशन द्वारा आज दिनांक 31/07/2023 दिन सोमवार दोपहर 1 बजे बाद पाॅडेयपुर काली माता मंदिर स्थित में एनजीओ की टीम द्वारा हर जरुरतमंदों गरीब व पिडितो को निःशुल्क भोजन फ़ूड के पैकेट बांटें गए। एनजीओ के पदाधिकारियों ने संस्था के वार्षिक वर्षगाँठ के अवसर पर अस्पताल परिसर व अन्य क्षेत्रों में लोगों को निःशुल्क भोजन फ़ूड के पैकेट पानी बांटा संस्था की प्रेसिडेंट सुश्री मोईनी मोनीरा सिद्दीकी व सचिव मोनिका दीक्षित संस्था के पदाधिकारियों के अथक प्रयासों द्वारा भूखे जरूरतमंद ऐसे सभी वर्ग समुदाय के लोग को सम्मानपूर्वक रुप से पिछले समय से भोजन बांटे वाइस प्रेसिडेंट सुफिया सिद्दीकी लेखा निरीक्षक शगुफ्ता परवीन ने कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए ऐसे जरूरतमंद सभी वर्ग समुदाय के लोग को संस्था अपने स्वय संसाधनो द्वारा समय समय पर फ़्री राशन फ़ूड किट कैम्प लगाकार भोजन पैकेट निशुल्क फ़ूड राशन किट लोगों को दिये कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारीगण हुमैरा सिद्दिकी के द्वारा वितरण कैंप का संचालन हुआ भोजन वितरण कार्यक्रम में उपस्थितगण यश जायसवाल फिरोज खान इर्शाद अहमद आदि अन्य बन्धुगण सामाजसेवी वरिष्ठजन उपस्थित रहे।