ई- चालान प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन ।
आज दिनांक 26.07.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर एवं यातायात प्रभारी के नेतृत्व में वीडियों कान्फ्रेसिंग के जरिये ई-चालान के प्रशिक्षण हेतु पुलिस लाइन इटावा स्थित सभागार में समय 1.30 बजे कार्यशाला का आयोजन किया गया , इस कार्यशाला में जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सम्मलित हुए । जिसका मुख्य उददेश्य ई – चालान को जनपद में पूर्ण रुप से लागू करने के संबंध में रहा ।
इस कार्यशाला में समस्त उपस्थित अधिकारीगणो को ई-चालान करने हेतु जानकारी दी गयी जो कि निम्नवत है ।
1.किसी अन्य के मोबाइल/ डिवाईस के बिना चालानकर्ता द्वारा स्वंय अपनी आईडी, पासवर्ड से
ई-चालान एप्प डाउनलोड किया जायेगा ।
2- ई-चालान करने का सही तरीका ।
3- ई-चालान के दौरान थर्मल प्रिन्टर के उपयोग का तरीका ।
4- ई-चालान के दौरान बीथ एनालाइजर के उपयोग करने का तरीका ।
5- ई-चालान के दौरान वाहन को सीज करने का तरीका ।
6- ई-चालान के दौरान चालानकर्ता द्वारा बरती जाने वाली सावधानी ।
7- नो-पार्किंग में ई-चालान करते समय उचित एंव सुसंगत धाराओं का प्रयोग करना ।
8- ई-चालान के दौरान मौके पर प्राप्त शम्मन शुल्क की धनराशि जमा करने का तरीका ।
9- ई-चालान के दौरान परिवहन-एम एवं डीजी लॉकर में वाहन सम्बन्धी दस्तावेजों को देखने एवं
ई-चालान करते समय सावधानियां ।