एटा ब्रेकिंग…*

*एटा में पुलिस की दिखी मानवता, सीओ जलेसर और एसएचओ जलेसर ने कांवड़ियों को सड़क पर उतरकर शुद्ध देशी घी से निर्मित भोजन कराया, और आम लोगों को अपने हाथों से भोजन बांटा, कांवड़िए जय भोले के लगाते रहे नारे,*
*जलेसर सीओ राघवेंद्र राठौर के नेतृत्व में जलेसर एसएचओ जगदीश सिंह ने भोजन केंप लगाकर की जन सेवा,*
*जलेसर सीओ राघवेंद्र राठौर के नेतृत्व में आगरा चौराहा स्थित पुलिस चौकी पर कराया गया कावड़ यात्रियों को भोजन,*
*इस अवसर पर जलेसर क्राइम इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा, एस आई चंद्र शेखर त्रिपाठी, एस आई राहुल बाल्यान,कमल सिंह,प्रेमप्रकाश सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मियों ने शुद्ध देसी घी से निर्मित भोजन प्रसाद किया वितरण,*
*थाना जलेसर क्षेत्र के आगरा चौराहा पर स्थित पुलिस चौकी पर भंडारा जनसेवा करने का मामला।*