इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी नार्थ 31वां पदग्रहण समारोह सकुशल संपन्न हुआ।

इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी नार्थ 31वां पदग्रहण समारोह सकुशल संपन्न हुआ।

नवनिर्वाचित अध्यक्षा सुनीता डोंगरे को निवर्तमान अध्यक्षा अरुणा श्रीवास्तव ने कालर और पिन पहनाकर कार्यभार हस्तानांतरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शब्दिता और प्रियंका द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ सुनीता चन्द्रा रजिस्ट्रार केन्द्रीय तिब्बती अध्ययन विश्वविद्यालय सारनाथ ने अपने उद्बोधन में समाजसेवी संस्थाओं की महत्ता बताते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफल बनाने एवम उन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाने में सामाजिक संगठन एक सेतु की भूमिका निर्वहन करता है। अध्यक्षा सुनीता डोंगरे ने इनरव्हील के उद्देश्यों (सेवा और मैत्री )की पूर्ति करते हुए डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त लक्ष्य को बखूबी पूरा करेंगी ,साथ ही उन्होंने अपनी पूरी टीम का परिचय कराया । टीम में उपाध्यक्ष सुनीति शुक्ला, सचिव नीता सहगल,ISOप्रीती बाजोरिया, कोषाध्यक्ष किरन मोहन , एडिटर रेनू सिंह ने भी पिन पहन कर अपना पदभार ग्रहण किया ।पूर्व अध्यक्षा रानिका जयसवाल और नीतू सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवम शुभकामनाए दी । अध्यक्षा सुनीता डोंगरे ने पदभार ग्रहण करते ही 5प्रोजेक्ट किये –पहला व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे एक जरुरतमंद छात्र को लैपटॉप दिया,दुसरा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की शिक्षा के लिए 12000 रूपये दिये गये जो आगे भी जारी रहेगा,तीसरा वरिष्ठ नागरिक एक जरूरतमंद महिला को उसके उपयोग की सामग्री दी गई।,चौथा दो बच्चों की फीस भरकर उनकी शिक्षा पूरी कराने का संकल्प पांचवां जरूरतमंद पांच बच्चियों को साईकिल को साईकिल दिया गया।साथ पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पुराने अखबार से कार्यक्रम के सभी गिफ्ट‌की पैकिंग की गई है।
कार्यक्रम में रानिका जयसवाल,नीरजा, प्रीति,, रेनू,अंजू,भाविका,सोनम ,किरन‌ मोहन,लक्ष्मी ,अरूणा,सुजाता आदि की गरिमामय उपस्थिति रही

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks