
*एटा …डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में डायट की मासिक अकादमिक समीक्षा बैठक आयोजित,*
*दिसम्बर तक शत प्रतिशत जनपद को निपुण बनाने के निर्देश, लापरवाही वर्दाश्त नहीं अब कार्यवाही होगी-डॉ. जितेंद्र सिंह*
*एटा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की मासिक अकादमिक समीक्षा बैठक का आयोजन डायट प्राचार्य डॉ. जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कार्यालय के जिला संकुल भवन में हुआ। बैठक में विद्यालयों द्वारा किए जा रहे प्रयासों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया और सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान आ रही चुनौतियों के बारे में चर्चा की गई और इसे लगातार करने के निर्देश दिए गए, प्राचार्य डॉ. जितेंद्र सिंह ने जनपद के प्रत्येक विद्यालय में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियां संचालित कराए जाने के निर्देश दिए। शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा दीक्षा एप, स्विफ्ट चैट ऐप एवं निपुण लक्ष्य एप का अधिक से अधिक उपयोग करने आदि के बारे में चर्चा की गई। साथ ही कहा कि दिसम्बर तक शत प्रतिशत जनपद को निपुण बनाना है। डाइट द्वारा ऑनलाइन निरीक्षण