जिम्मेदार मौन तो रोके कौन …?*

*एटा कासगंज में धड़ल्ले से हो रही हरे पेड़ों की हत्या, चर्चाओं में लकड़ी तस्करी*
*मारहरा कस्बा के बीचों बीच हनुमान मंदिर का काट डाला हरा पेड़*
एटा/कासगंज । जिम्मेदार मौन तो रोकेगा कौन ? ये पंक्तियाँ लम्बे समय से जनपद एटा और कासगंज इलाकों में हो रही हरे फलदार वृक्षों की हत्या और वन विभाग एवं इलाकाई पुलिस के लकड़ी तस्करों को मिल रहे मौन संरक्षण पर सटीक बैठ रही हैं । कहा जाये तो यह कहना शायद अनुचित नहीं कि दोनों जनपदों में लकड़ी तस्कर पुलिस और वनविभाग पर जैसे भारी पड़ रहे हों, नतीजा धड़ल्ले से हरे पेड़ों की हत्या की जा रही हैं और ….