
अवैध असलहा सहित तीन गिरफतार।
कासगंज,पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सहावर राजू निषाद के नेतृत्व में मुअसं १९०/२३ के अन्तर्गत भादंवि की धारा ३/२५ आर्म्स एक्ट के तहत थाना प्रभारी अमांपुर उमेश कुमार एवं उनकी टीम द्वारा नूर अहमद पुत्र मुबारिक ,२.दिलशाद पुत्र आबिद , निवासी ग्राम वाज़िद पुर थाना खुर्जा , बुलन्दशहर ,३.अब्दुल मुन्तरिफ पुत्र संदल खां निवासी ग्राम करसाना थाना अमांपुर कासगंज को दो अवैध तमंच्चे ,३१५बोर, ०६ जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।