
एटा एसडीएम सदर ने किया परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण* एसडीएम सदर सुश्री भावना द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरौरी,शीतलपुर का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें विद्यालय बंद पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्राथमिक विद्यालय नरोरी का निरीक्षण कर बच्चों से संवाद कर पढ़ाई की गुणवत्ता जांची गई, एमडीएम के बारे में फीडबैक लिया गया एवं शिक्षा हेतु प्रेरित किया गया।
इसके अलावा अमीनो की वसूली संबंधित बैठक आयोजित कर विभिन्न मद में टॉप 10 बकायदारों की सूची तैयार कर प्रगति करने हेतु निर्देशित किया गया।