
कन्या विद्यालयों के आसपास सादे कपड़ों में एवं प्राइवेट वाहन में सवार रहें पुलिस कर्मी : डी आई जी।
एटा,अपराध शून्य के लिए संकल्पित पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र शलभ माथुर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रेंज के पुलिस अधीक्षकों /ग्रामीण पुलिस अधीक्षकों/अपर पुलिस अधीक्षकों /क्षेत्राधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए मोहर्रम जुलूस, आप्रेशन दृष्टि , आप्रेशन कन्वेक्शन, कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए महिला सुरक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कन्या विद्यालयों के आसपास सादे कपड़ों एवं प्राइवेट वाहनों में महिला/ पुरुष पुलिस कर्मी तैनात रहें , और शोहदे छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध , तथा मनचलों ,ईव टीजिंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि जनपद में घटित हत्या , लूट , डकैती , फिरौती हेतु अपहरण , चैन स्नैचिंग , चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध पंजीकृत अपराध , अन्य महत्वपूर्ण तथा सनसनीखेज अपराध , महिलाओं के साथ घटित अपराध ,(बलात्कार , पोक्सो एक्ट )को चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जाय , उन्होंने कहा कि ऐसे अपराध जिनमें पुलिस कर्मी गवाह है वे जनपद प्रभारियों से संपर्क कर समय से गवाही उपस्थित करायें।
उन्होंने कहा कि त्यौहारों पर विशेषतः मोहर्रम पर पुलिस अधिकारियों द्वारा अभिसूचना इकाई को एक दिन पूर्व व्रीफिग करते हुए महत्वपूर्ण सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही की जाय मोहर्रम के जुलूस में रुफटाप ड्यूटी ,, बाक्स फार्मेट,ड्यूट , जुलूस के आगे पीछे तथा साइड में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाय । आगे पीछे राजपत्रित अधिकारी रहने चाहिए। थाना प्रभारी , क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्र के बालिका विद्यालयों , कालेजों के प्रधानाचार्यो से संम्पर्क कर उन्हें सी यूजीसी नम्बर उपलब्ध कराते हुए प्रचार प्रसार करें जिससे शोहदों /मनचलों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हो सके।