पूर्वांचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील कुमार शाह को अंगवस्त्रम माला एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित।

रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा पूर्वांचल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार शाह जी का अभिनंदन अंगवस्त्रम माला एवं प्रमाण पत्र देकर शाह हॉस्पिटल में चार्टर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र गोयल अप्पू जी द्वारा सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य हो 24 जुलाई 1990 को ही पहला नेत्रदान माहेश्वरी समाज के स्व.जगदीश माहेश्वरी द्वारा हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के दो नेत्रहीन बच्चों को नेत्र लगाकर आज ही के दिन किया गया था। समारोह की अध्यक्षता डॉ पी एन सोमानी जी बीएचयू के डायरेक्टर के द्वारा माहेश्वरी समाज की पहल पर किया गया था, उस समय पूरी आंख निकाली जाती थी अब केवल काली पुतली का ही दान होता है। आप तक 33 साल में डॉक्टर सुनील शाह जी के द्वारा 9200 नेत्रदान कराया जा चुका है जिससे कि काफी मात्रा में लोग लाभान्वित हुए हैं ऐसे महान पुरुष का सम्मान कर हम सभी अत्यधिक गौरवान्वित हैं और रोटरी क्लब वाराणसी गंगा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है इसी प्रकार आगे भी वह नेत्रदान का जो संकल्प उन्होंने लिया है वह निरंतर चलता रहेगा।
दीपक अग्रवाल चार्टर अध्यक्ष
धर्मेंद्र गोयल निवर्तमान अध्यक्ष