” फर्जी हॉस्पिएकटल ने ली महिला की जान”
“चरक हॉस्पिटल”

खीरी और सीतापुर ज़िले नकहा-भदफर बॉर्डर पर स्थित चरक हॉस्पिटल नकहा- खीरी के नाम से चलता है।
*बॉर्डर होने की वजह से उठाता है फायदा लखीमपुर के अधिकारियों को गुमराह कर बताता है कि हमारा हॉस्पिटल सीतापुर और सीतापुर वाले अधिकारियों से बताता है लखीमपुर*
*फिर एक अवैध हॉस्पिटल ने ली गर्भवती महिला की जान*
आपरेशन से लेकर डिलीवरी तक होती हैं जबकि अस्पताल में कोई महिला डॉक्टर भी नहीं है आखिर किसके सहारे होती है महिलाओं की डिलीवरी
भोले भाले लोगों की जान ले रहा चरक हॉस्पिटल
*नकहा निवासी महिला की पहले ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी की फिर नसबंदी कर दी जिससे महिला की जान चली गई*
_उधर मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल पर इकट्ठा होकर कार्यवाही की कर रहे मांग
_
हॉस्पिटल को छोड़कर डॉक्टर हुए फरार
उधर मृतक महिला के परिजनों में काफी आक्रोश व्याप्त है,, मौके पर कोतवाल लहरपुर सहित भारी पुलिस फोर्स
*पूरा मामला दंडपुरवा पेट्रोल पंप के निकट स्थित चरक हास्पिटल का है*